हमारे पसंदीदा टेलीविजन शो में से एक, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) में लीप आने वाला है. ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीति टेलर (Niti Taylor) और टीवी एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जहां शो में नीति पीहू की भूमिका निभाएंगी. वहीं अभी रणदीप के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है.
बता दे, इस शो में 20 साल का लीप ईयर आने वाला है. हालांकि नीति लगभग दो साल से टेलीविजन से दूर थी. उन्हें आखिरी बार रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में देखा गया था. वहीं रणदीप 'बालिका वधु 2' में नजर आ चुके हैं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. लेकिन उससे पहले फैंस के लिए बड़ा झटका यह था. जब नकुल मेहता और दिशा पर ने शो अलविदा कह दिया था.
लेकिन नकुल और दिशा ने शो को छोड़ने से पहले अपने-अपने कारण बताए थे. दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैंने इस रोल के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और ये एक्सपीरियंस अच्छा था, लेकिन अब 20 के लीप होने जा रहा है. मुझे लगा कि मैंने डेढ़ सालों तक इस शो को अपना बेस्ट दिया है और अब मुझे मूव ऑन करने की जरूरत है.'
ये भी देखें : Sushant Singh Rajput के डॉग फज का हुआ निधन, बहन Priyanka Singh ने दी जानकारी
वहीं नकुल ने कहा था, 'मुझे लगता है कि दो महीने में एक और किरदार निभाना जनता के साथ नाइंसाफी है. मैं विश्वसनीयता और सम्मान के लिए काम करता हूं.'