लोकप्रिय टेलीविजन शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) तीसरे सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और नकुल मेहता (Nakul Mehta) दिशा परमार (Disha Parmar) एक बार फिर दर्शकों के बीच राम और प्रिया के किरदार में नजर आएंगे.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शुक्रवार को अपकमिंग शो का टीजर शेयर किया है. टीज़र में नकुल के राम कहते हैं, 'वापस तो आना ही था.दर्शकों को मुझसे प्यार जो इतना है. प्रिया जवाब देती हैं, 'ये ना आपकी गलतफहमी है मिस्टर कपूर, दर्शकों को मुझसे प्यार है.'
सोनी टेलीविजन ने अपने इंस्टा हैंडल से टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'आपने उन्हें याद किया और वो चले आए... आपके प्यार के खातिर #राय वापस आ रहे हैं!.' बता दें, 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 3 का प्रीमियर 25 मई को रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.
ये भी देखें : Juhi Chawla की बेटी Jhanvi Mehta कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हुईं ग्रेजुएट, Shah Rukh Khan ने भी दी बधाई