‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बन गई हैं. वहीं, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शो के रनर अप रहे. काफी वक़्त से फैंस को ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले का इंतजार था जो आखिरकार रविवार को पूरा हुआ. कई लोगों को उम्मीद थी की प्रतीक ही विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरी पल में सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश का हाथ ऊपर कर उन्हें बिग बॉस 15 का विनर घोषित किया.
कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें प्रतीक सहजपाल का नहीं जीत पाना खल गया और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इनमें काम्या पंजाबी, गौहर खान और शिफाली जरीवाला के साथ-साथ कई स्टार्स हैं.
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने लिखा है- 'प्रतीक सहजपाल तुम मेरे लिए विनर हो और हमेशा रहोगे. तुमने शानदार खेला. मुझे तुम्हारा शो के प्रति पैशन और प्यार बहुत पसंद आया. हमेशा खुश रहो. फ्यूचर के लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.'
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने भी ट्वीट कर लिखा है- 'प्रतीक सहजपाल तुमने लोगों का दिल जीता है.'
गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी प्रतीक सहजपाल के ना जीत पाने पर अपनी राय दी है. उन्होंने लिखा है- 'स्टूडियो में विनर अनाउसमेंट के साथ सन्नाटा ही सब कुछ कह रहा है. #bb15 जीतना सिर्फ एक शख्स डिजर्व करता है और दुनिया ने उसे चमकते देखा है. प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीता है. जो भी अंदर गया, तुम सबके फेवरेट थे. जनता तुमसे प्यार करती है.’
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने भी प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं.
आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट थे जिन्हें बिग बॉस 15 के लिए कंफर्म किया गया था. उन्होंने शो भले ना जीता हो लेकिन लोगों का दिल जीतने में जरूर सफल रहे हैं. प्रतीक को भी उम्मीद थी कि वो शो जीत सकते हैं. तेजस्वी प्रकाश का बतौर विनर नाम अनाउंस होते ही प्रतीक इमोशनल हो गए थे.
ये भी देखें : Bigg Boss 15: क्या Tejasswi Prakash की जीत से खुश नहीं हैं बॉयफ्रेंड Karan Kundrra?