पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. 'अंगूरी भाबी' से लेकर 'गोरी मेम' जैसे किरदार दर्शकों के फेवरेट बन चुके हैं. अब इस शो से सभी को हंसाने वाले 'अनोखे लाल सक्सेना' ने असल जिंदगी में काफी दुख झेले हैं. शो में सानंद वर्मा (Saanand Verma) अनोखे का किरदार निभाते हैं.
अब हाल ही में सानंद ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह 13 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे. टाइम्स नाउ से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ. जब मैं 13 साल का था तो मैं क्रिकेटर बनना चाहता था. मैं पटना में एक क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी में जाता था. वहां एक बड़ा लड़का था जो मेरा शोषण करता था. मैं बहुत डर गया और वहां से भाग गया.' तब से मैं क्रिकेट से दूर हूं.'
सानंद ने आगे कहा- बचपन में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वह निश्चित रूप से एक भयानक याद है, मेरे साथ पहले भी कई भयानक चीजें हो चुकी हैं. जब इंसान इतना दर्द सहता है तो उसके लिए कोई और दर्द मायने नहीं रखता.'
बता दें कि सानंद दस साल से ज्यादा समय से टीवी इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 'सीआईडी', 'लापतागंज', 'गुपचुप' जैसे शो में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 'रेड', 'मर्दानी', 'बबली बाउंसर', 'छिछोरे' और 'मिशन रानीगंज' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Useless Bhawra Song Out: सारेगामा ने रिलीज किया प्रगति नागपाल का पहला गाना 'यूजलेस भवरा'