पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में नेहा पेंडसे (Neha Pendse) के एग्जिट होने के बाद दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुकी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastv) जल्द मां बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी शो के सूत्र ने दी है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जून में बच्चे को जन्म देंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है. एक्ट्रेस डिलीवरी के बाद मेटरनिटी ब्रेक लेंगी लेकिन उनका शो छोड़ने की कोई मंशा नहीं है. इसलिए ब्रेक पर जाने से पहले विदिशा कुछ एडवांस एपिसोड शूट करेंगी ताकि दर्शक उन्हें मिस न करें.
बता दें, विदिशा शो में अनीता भाभी का किरदार निभा रही है. इससे पहले सौम्या टंडन ने चार महीने का मैटरनिटी ब्रेक लिया था. उस समय सौम्या 'अनीता भाभी' का किरदार निभाती थीं. सौम्या की एक्टिंग की भी फैन्स खूब तारीफ करते थे. सौम्या के जाने के बाद नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली। इसके बाद अब विदिशा इस रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Madhuri Dixit और उनके पति Shriram Nene ने रखी दिवगंत मां के लिए प्रेयर मीट, कई सेलेब्स ने की शिरकत