'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) फेम एक्टर आकाश चौधरी (Akash Choudhary) के साथ एक मेल फैन ने उनके साथ न सिर्फ बुरा बर्ताव किया बल्कि उनपर हमला करने की भी कोशिश की. फैन की इस हरकत से एक्टर बेहद परेशान हुए. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्टर पैपराजी से बात करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान वहां उनके साथ फोटो क्लिक करवाने कुछ फैंस आते हैं. उन में से एक फैन पहले सामने एक्टर पर हमला करने की कोशिश करता है. लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पता तो, वह एक्टर को पीछे से बॉटल खींचकर मारने में कामयाब हो जाता है. हालांकि एक्टर को कोई चोट नहीं आई लेकिन अब उन्होंने फ़िल्मीबीट से बात करते हुए इस घटना पर रिएक्शन दिया है.
आकाश ने कहा, 'लाइफ हमें अलग-अलग तरह से टेस्ट करती है. पिछले शुक्रवार को मैं अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गया था और उस दिन चीजें अलग हो गईं. वहां पैपराजी थे और मुझे लगता है कि कुछ फैंस भी थे, जो मेरा ध्यान चाहते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि वे समझेंगे कि साथ में फोटो खिंचवाने से पहले मुझे मीडिया से बात करने के लिए कुछ समय चाहिए था. लेकिन चीजें अचानक से वहां खराब हो गई और एक फैन ने मुझे पीछे से बॉटल खींच कर मारी.' एक्टर ने आगे कहा, 'यह एक दर्दनाक अनुभव था और इससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा सदमा, गुस्सा जैसे भाव मेरे अंदर चल रहे थे.'
ये भी देखें : Ganesh Chaturthi 2023: Shah Rukh Khan ने किया घर में बप्पा का स्वागत, फैंस को दीं शुभकामनाएं