जल्द ही टीवी के हिट शो 'DID Super Moms 3' के सेट पर 'Liger' एक्टर विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे. इस खास एपिसोड में शो की होस्ट भारती सिंह(Bharti singh) एक्टर विजय के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी.
प्रोमो में भारती के लाफ्टर पंच पर विजय और अनन्या ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रोमो में विजय, भारती को कहते हैं, 'भारती इतना क्युट है'. इस पर भारती इतराते हुए कहती हैं, 'मैं हॉट भी हू्ं'. इसके बाद भारती मंच पर विजय की पीठ पर किस करती हुई नजर आ रही हैं. विजय भी भारती के साथ इस कॉमिक केमिस्ट्री को एंजॉय करते दिख रहे हैं.
भारती ने इस प्रोमो वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस वीकेंड मेरी और विजय देवरकोंडा की जुगलबंदी लगाएगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज'.
फिल्म 'लाइगर' आने वाली 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. इसी फिल्म से ही विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.
ये भी देखें: Sonam Kapoor-Anand Ahuja बने पेरेंट्स, जानिए दोनों का अब तक का सफर