टैंलेट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और करण जौहर (Karan Johar) जज कर रहे हैं, तो भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) होस्ट करते हुए नजर आते हैं. भारती सिंह जजेस और कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आती हैं.
वहीं हाल ही में भारती सिंह ने मिथुन दा के साथ एक रील बनाया है, जिसमें वो उन्हें छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने आइटम सॉन्ग उ अंटावा गाने पर रील बनाया है. इतना ही नहीं भारती ने तो उस रील को बेचने का प्लान भी बना लिया है. भारती का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
ये भी देखें - BB15 Finale में Sidharth Shukla को याद कर Salman Khan के सामने छलका Shehnaaz Gill का दर्द
वीडियो बनाने के बाद भारती मिथुन दा से कहती हैं कि आप मेरे लिए पैसे कमाने का जरिया हो. अब इस वीडियो से मैं पैसे कमाउंगी. उसके बाद भारती किसी को फोन करती हैं और कहती हैं कि हांजी सर वो जो मिथुन सर के साथ रील बनाई है, उसके 15 लाख रुपए. भारती की बातें सुनकर ऑडियन्स और बाकी जजेस खूब जोर से हंसने लगते हैं.
बता दें भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.