बेहद खूबसूरत दौर से गुजर रही रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द भारती सिंह (Bharti Singh) के पॉडकास्ट में नजर आएंगी। पॉडकास्ट के शूट के दौरान रुबीना और भारती ने खूब मस्ती की.
भारती ने अपने फैंस के बीच रुबीना के साथ एक व्लॉग शेयर किया। जिसमें पॉडकास्ट के शूट की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बीटीएस में दिलचस्प रहा जब भारती ने रुबीना के प्रेगनेंसी को लेकर भविष्यवाणी की.
उन्होंने कहा, 'प्रेगनेंसी में रुबीना बहुत सुंदर लग रही है और जरूर उन्हें बेटा होगा।' भारती ने आगे कहा, 'जब लड़कियां पैदा होती हैं, वे अपनी मां की सारी सुंदरता लेती हैं..मैं रूबी को एक प्यारे बच्चे को जन्म देते हुए देखना पसंद करूंगी.'
बता दें, रुबीना और अभिनव शुक्ला का पहली बार पेरेंट्स बन रहें हैं. यह जोड़ी 'बिग बॉस' सीजन 14 में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Koffee With Karan : अपनी शादी की वीडियो शेयर करने के खिलाफ थे Sidharth Malhotra