फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हमेशा अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसाती रहती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संर्घष करना पड़ा है. भारती सोशल मीडिया पर भी कापी एक्टिव रहती हैं. अब कुछ दिनों से वह किसी और वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग करते हुए खूब ट्रोल किया गया, जिसके बाद अब 'द कपिल शर्मा शो' फेम भारती सिंह ने पहली बार रिएक्ट करते हुए ट्रोल्स की बैंड बाजा दी.
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए वह कहती है कि लोग सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग करते हैं मुझे पांडा और गेंडी कहते हैं. इतना ही नहीं मेरी फोटोज पर कमेंट करते हुए मुझे ट्रोल करते हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा है कि ट्रोल्स के कमेंट का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है.
भारती सिंह ने कहा,'मैं जब कोई फोटो डालती हूं तो मुझे कमेंट्स आते हैं पांडा, गेंडी लेकिन मुझे पांडा और गेंडी बहुत प्यारे लगते हैं.' आगे उन्होंने कहा,'मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या लिखते हैं और मुझ इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं उन लोगों की मानसिकता समझ सकती हूं, जो इसे लिख रहे हैं क्योंकि वे लोखंडवाला नहीं जा पा रहे हैं और हम जगह-जगह जा रहे हैं. वे जीवन में कुछ नहीं कर रहे हैं.'
भारती सिंह अक्सर अपने बेटे और पति हर्ष लिंबाचिया के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन की बात करें तो भारती आज देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडियन में से एक हैं. फिलहाल वह रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' और कुकिंग बेस्ड कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' को होस्ट करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut: जीत के बाद छोटे भाई के शादी में पहुंची क्वीन, नई भाभी पर लुटाया प्यार, देखिए तस्वीरें