मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ अपने बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन मना रही है. जिसकी शानदार तस्वीरें कॉमेडी स्टार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
भारती का बेटा लक्ष्य जिसे प्यार से गोला भी कहते हैं, आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बना रहता है. गोला की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ प्यारा-सा कैप्शनदेते हुए लिखा, 'पहला जन्मदिन मुबारक हो लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया (गोल्ला). ढेर सारा प्यार बाबू, बड़े होकर हमारी तरह बनो, भगवान तुम्हारा भला करे..'
ये भी देखें: Indian Idol 13 Winner: ऋषि सिंह ने जीता 'इंडियन आइडल 13' का खिताब, घर ले जाएंगे 25 लाख