'बिग बॉस' ओटीटी 2 (Bigg Boss 0TT 2) फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' 11 (Jhalak Dikhla Ja 11) में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस परेशान हो सकते हैं.
दरअसल, मनीषा रानी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से मनीषा की एक फोटो भी सामने आई है. जिसे उनके फैन पेज ने शेयर किया है. तस्वीर में एक्ट्रेस काफी बीमार लग रही हैं और अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं.
इंफ्लुएंसर के हाथों में ड्रिप लगी हुई है. इस फोटो के साथ लिखा है कि- मैं आपके हर रोज संघर्ष को जानती हूं. आप 'झलक दिखला जा' के लिए अपना बेस्ट दे रही हैं, लेकिन आपकी फिजिकल हेल्थ कमजोर है. हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगी. मैंने तुम्हें 12-15 घंटे मेहनत करते देखा है. मेरी स्ट्रांग गर्ल मनीषा रानी, जल्द स्वस्थ हो जाओ.'
बता दें, इस फोटो को उनके फैन पेज ने शेयर किया है. अब मनीषा को इस तरह से बीमार देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गया है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
ये भी देखें - Nick Jonas ने जैसे ही गाया तू मान मेरी जान तभी पब्लिक चिल्लाने लगी जीजू जीजू... देखिए ये वीडियो