टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल, हाल ही में कांच के ग्लास के टुकड़े हाथ में लगने के बाद आरती के हाथ में 6 टांके लगाए गए थे. जिसके चलते आरती को कुछ समय के लिए अपने सीरियल से ब्रेक लेना पड़ा था. हालांकि, अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं और काम पर वापस लौट आई हैं.
'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. मीडिया से बातचीत में आरती ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गई थीं तभी गलती से उनसे कांच का ग्लास टूट गया और कांच के टुकड़े उनके हाथ में घुस गए थे. उनको पता ही नहीं चला कि उसके टुकड़े मेरे हाथ में चुभ गए हैं. दर्द की वजह से वह रातभर सो भी नहीं पाई थी. अगली सुबह मुझे बहुत बेचैनी होने लगी और दर्द भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था. ऐसे में मैं डॉक्टर के पास पहुंचीं.
फिलहाल उन्होंने लंबे समय बाद 'श्रावणी' सीरियल से टीवी की दुनिया में कमबैक किया है. आरती सिंह 'ससुराल सिमर का' और 'उड़ान' जैसे फेमस सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें: Salman Khan ने पिता बनने की योजना पर की बात, कहा- कानून के मुताबिक असमर्थ थे