'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के एक और कंटेस्टेंट निशांत मलखानी (Nishant Malkhani) और नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) का रिश्ता भी टूट गया है.
कपल ने सोशल मीडिया पर अभी तक ऑफिशियल नही किया है, लेकिन ई टाइम्स से बात करेत हुए निशांत ने कहा, 'हमने बेस्ट फ्रेंड के तौर पर शुरुआत की थी. और फिर हमने एक-दूसरे की पर्सनैलिटी को एक्सप्लोर किया और धीरे-धीरे इस रिश्ते में आगे बढ़े. हालांकि, फिर हमें एहसास हुआ कि हम दोस्त ज्यादा अच्छे हैं. इसी वजह से ब्रेकअप कर लिया.'
एक्टर ने कहा कि वो अपने बॉन्ड को लेकर कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.
बता दें इनसे पहले बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज और पवित्रा पुनिया का भी ब्रेकअप हुआ. उनके ब्रेकअप ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
निशांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सबसे पहले टीवी शो मिले जब हम तुम में देखा गया था. उन्होंने शो 'प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी' और 'हमने ली है...शपथ' में भी काम किया. निशांत को शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' से नेम-फेम मिला. उन्हें 'रक्षाबंधन', 'कंट्रोल रूम', 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' और 'बिग बॉस 14' में देखा गया.
ये भी देखें: Rakul-Jakky Wedding: लॉकडाउन की दोस्ती बदलने जा रही शादी में, रकुल और जैकी परिवार के साथ पहुंचे गोवा