Bigg Boss 15 finale: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 का आज यानी 30 जनवरी का ग्रैंड फिनाले है. फिनाले में सलमान खान अपने रिलेशनशिप स्टेटस (Relationship Status) का खुलासा करके हर किसी को चौंका देंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शहनाज (Shahnaz Gill) सलमान की टांग खिंचाई करती नजर आ रही हैं. इस प्रोमो में भाईजान अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सभी को बताते नजर आ रहे हैं.
जिसमें शहनाज गिल सलमान खान को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम लेकर छेड़ती नजर आ रही हैं. शहनाज इसके बाद सलमान को कहती हैं कि अच्छा आप कमिटिड हो? इस पर सलमान खान कहते हैं हां. सलमान के इस जवाब से फैंस चौंक गए हैं. अब हर कोई जानना चाहते हैं कि सलमान किसके साथ रिलेशनशिप में हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar की झोली में आई एक और फिल्म, ‘सुररई पोट्रू’ के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर
वहीं बात करें तो शो के फिनाले की तो तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई घर से बेघर हो गईं.