रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने 120 दिनों के लंबे सफर को तय करने के बाद अब अंतिम पड़ाव पर आ गया है. शो के इस सीजन को आज अपना विजेता मिल जाएगा. दर्शक बेसब्री से विनर का नाम जानने का इंतजार कर रहे हैं. जहां आज स्टेज की रौनक बढ़ाने टीवी के कई सेलिब्रिटीज आए हैं वहीं फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) की टीम यानी दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी (Deepika Padukone-Ananya Panday-Siddhant Chaturvedi) फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं.
शो में पहुंचे दीपिका, अनन्या और सिद्धांत ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान सलनाम ने गहराइयां की टीम के साथ ट्रूथ एंड डेयर गेम भी खेला। जिसमें दीपिका को ट्रुथ मिला. सलमान ने एक्ट्रेस से पूछा- एक सेलिब्रिटी जिसे आप स्टॉक करती हैं. इस पर दीपिका ने कहा- सलमान खान.
इसके बाद एक ख़ास मकसद से घर के अंदर जाती है 'गहराइयां' की टीम. चार फाइनलिस्ट में से किसी एक का सफर होता है खत्म और वो है शमिता शेट्टी. अब ये है टॉप 3 कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, और तेजस्वी प्रकाश (Pratik Sehajpal-Karan Kundrra-Tejasswi Prakash).
ये भी देखें : Bigg Boss 15 Finale: फैंस के लिए बड़ा झटका, घर से मनी बैग लेकर बाहर हुए Nishant Bhat