टीवी स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई का इविक्शन बिग बॉस 15 के फिनाले की शुरुआत में सबसे पहले ही कर दिया गया. टॉप 6 में से किसी एक को बाहर करने के लिए मेकर्स ने एक नया तरीका निकाला. जिसमें सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की मां को फिनाले में बुलाया गया था.
सलमान ने सभी मम्मियों को एक टास्क दिया और उनके पास उनके बच्चे की एक स्टैंडी रख दी. इन सभी कंटेस्टेंट्स की मम्मी को अपने-अपने बच्चों की फोटो को स्टैंड से हटाकर ये बताना था कि क्या उनके बच्चे सेफ हैं या अनसेफ. इस दौरान रश्मि की मां रसीला देसाई ने जब अपनी बेटी की फोटो को हटाया तो उनका नाम अनसेफ दिखा. जिसके बाद रश्मि का ट्रॉफी जितने का सपना टूट गया और वो फिनाले के लिए टॉप 5 की दौड़ से बहार हो गईं.
ये भी देखें -Hunarbaaz पर Bharti Singh ने Mithun Chakraborty को छेड़ते हुए Oo Antava गाने पर बनाया रील, वीडियो वायरल
बता दें बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी प्रतीक, करण, तेजस्वी, शमिता और निशांत में से किसके नाम होगी, इसका पता अब रविवार को होने वाले टेलीकास्ट में चलेगा. बिग बॉस के पुराने विनर्स ने आकर खेल में अब नया ट्विस्ट डाल दिया है.