बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के बीते हफ्ते में 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान काफी बवाल हुआ. रिश्तों में दूरियां आईं, चिल्लम चिल्ली हुई, धक्का मुक्की भी हुई। और आखिर में टास्क ही रद्द हो गया.
अब वीकेंड का वार आया, तो सलमान खान (Salman Khan) ने एक लाइन से क्लास लगानी शुरू की. ऐसे में उन्होंने शमिता (Shamita Shetty) को भी नहीं बख्शा और उनके बदले राखी (Rakhi Sawant) का सपोर्ट कर गए. सलमान पूछते हैं कि घर में सबसे अनफेयर आपको कौन लगता है. तभी शमिता राखी का नाम लेती हैं. कहती हैं कि क्योंकि राखी संचालक थीं वह हमेशा अपने दोस्तों का ही फेवर कर रही थीं. इस पर सलमान फटकारते हुए कहते हैं, 'जिस तरह से आपने राखी को पुश किया, वह गलत था.
आगे, सलमान कहते हैं, '17 मिलियन लोगों का ये पूछना है कि आप जब हाथ उठाती हैं, तो एक एक्सप्रेशन देती हैं पेन का.' इसी पर शमिता कहती हैं, 'मैं अपने बाल कैसे ब्लो ड्राई करती हूं? ऐक्ट्रेस को चिढ़ाते हुए राखी फटाक से बोलती हैं कि बाल तो बड़े आराम से बना लेती हैं लेकिन जब बर्तन धुलने होते हैं, तो इनके हाथ में दर्द रहता है. इतना सुनते ही सलमान हंसने लगते हैं और शमिता की आंखें भर आती है और वह उठकर चली जाती हैं.
इसके बाद सलमान करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की लड़ाई पर भी बोलते हैं. वह करण से पूछते हैं, 'आप इस बात से दुखी थे कि राखी अनफेयर खेल रही हैं या फिर यह सोचकर परेशान थे कि राखी और देवोलीना उनके बजाय तेजस्वी को सपोर्ट कर रही हैं?' इस पर करण ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी किसी भी स्थिति से उन्हें दिक्कत होती. इतना सुनते ही सलमान के साथ-साथ राखी और देवोलीना भी हंसते लगते हैं.
फिल्म 'RRR' की स्टारकास्ट आलिया भट्ट, रामचरण, जूनियर NTR, और राजामौली (Alia Bhatt, Ram Charan, Jr NTR, SS Rajamouli) के साथ-साथ फिल्म 'Jersey' के स्टार्स शाहिद कपूर और म्रुनल ठाकुर (Shahid Kapoor, Mrunal Thakur) अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंचते हैं और सलमान के साथ जमकर खूब मस्ती करते हैं.
मॉडल और डांसर नोरा फतेही के साथ सिंगर गुरु रंधावा (Nora Fatehi, Guru Randhawa) अपने नए गाने 'DANCE MERI RANI' को प्रमोट करने के लिए आए थे. इसके साथ ही दोनों घरवालों के लिए गिफ्ट भी लेकर आए थे. घरवालों ने गिफ्ट खोले तो हंसी के साथ-साथ इमोशनल माहौल भी बना. इस दौरान प्रतीक (Pratik Sehajpal) और निशांत (Nishant Bhat) के लिए सबसे अच्छा पल रहा क्योंकि दोनों एक बार फिर दोस्त बन गए हैं.
Also watch | Bigg Boss 15 Weekly Wrap: Karan Kundrra-Tejasswi Prakash की मोहब्बत के बीच हुई घमासान तकरार