बिग बॉस 15 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, इस दौरान शो का रोमांच और भी बढ़ गया है. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत में निया शर्मा (Nia Sharma) घर के अंदर जाती हैं और घरवालों से दिलचस्प टास्क करवाती हैं और फिर एक बार सदस्यों को अपनी भड़ास निकालने का मौका मिल जाता है.
इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) घरवालों से रूबरू होते हैं और फिर शुरू होता है वो जिससे हम सभी वाकिफ हैं, 'सलमान खान की पाठशाला.'
सलमान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से कहते हैं कि 'अगर आपको घर में किसी से प्रॉब्लम होनी चाहिए तो वो सिर्फ करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से होनी चाहिए'. इसके बाद सलमान, करण को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि 'आपने तेजस्वी को कई बार बोला की जाकर उमर को सॉरी बोलो. क्या कभी उमर ने आकर कहा कि आज हम तेजा के लिए खेलेंगे. ये बातें आपके दिमाग में क्यों नहीं आती कि तेजस्वी को सपोर्ट न करने का जज्बा उमर में शुरू से रहा है ये बात करण कुंद्रा को भी शुरुआत से ही पता है.’ सलमान की ये बातें तेजस्वी को चुभ जाती हैं और वो रो पड़ती हैं.
करण के बाद नंबर लगता है उनका, जिनका ख्वाब है देश के प्राइम मिनिस्टर बनने का. सलमान अभिजीत बिचकुले (Abhijit Bichukale) की जमकर क्लास लगाते हैं. सलमान कहते हैं कि वह जिस तरह से गाली दे रहे हैं अगर कोई उनके फैमिली को दे तो अच्छा लगेगा. सलमान बीचुकले को वार्निंग देते हुए कहते हैं वह अंदर आकर उन्हें बाल पकड़कर निकाल देंगे. और अगर वह बोलेंगे न तो घर में आकर उन्हें मार कर जाएंगे. इसके बाद सलमान चले जाते हैं और बिचुकले एक्जिट गेट की तरफ जाते हैं.
ये भी देखें: Year ender 2021 | जानिए बिग बॉस 15 का सफर कैसा रहा? झगड़े-फ़साद से इश्क़ मोहब्बत तक