रविवार को बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में एक पैनल आया था. ये वो लोग हैं जो शो को करीब से फॉलो करते हैं.
पैनलिस्ट के साथ खेला गया एक टास्क जिसमें एक-एक करके उनको बताना था कि वह 'टिकट टू फिनाले' के रेस में किस सदस्य को नहीं देखना चाहते हैं. इसके लिए पैनलिस्ट को उस सदस्य की तस्वीर को फाड़ना था.
पैनलिस्ट के जाने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने जनता का फैसला सुनाया. सलमान ने कहा कि मेकर्स ने जनता से पूछा था कि उमर (Umar Riaz) को घर में रहना चाहिए या नहीं, ऐसा इसलिए कि उमर ने जिस तरह से पिछले हफ्ते एक बार फिर मारपीट की, एग्रेसन दिखाया, वह कितना सही है. सलमान उमर से बोले कि मैंने कितनी बार आपको बोला है कि एग्रेसन मत दिखाओ. आप लोगों को यह लगता है कि रूल को तोड़ना आसान है, डांट पड़ेगी और कुछ नहीं होगा. जनता का फैसला आ चुका है. उमर, जनता ने यह फैसला किया है कि आपको इस घर में नहीं रहना चाहिए (Umar Riaz Eliminated).
बिग बॉस फैंस के लिए एक बड़ी खुश खबरी है और वो ये है कि शो 2 हफ्ते एक्सटेंड हो गया है. यानी पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों. अब देखना ये है कि घरवालें लगाम कस्ते हैं या ढील देते हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने Abhijit Bichukale को दी वार्निंग, कहा- घर में आकर मारूंगा