बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का पिछला हफ्ता काफी गर्मा-गर्मी में बीता. तेजस्वी, रश्मि और करण (Karan Kundrra- Tejasswi Prakash- Rashami Desai) के बीच बहस हो या फिर अभिजीत का देवोलीना (Abhijeet Bichukale- Devoleena Bhattacharjee) से किस मांगने वाला मुद्दा.
खैर ये हफ्ता भी कम दिलचस्प नहीं रहा है. जहां प्रतीक (Pratik Sehajpal) और देवोलीना का लव ऐंगल देखने को मिला. वहीं, यह सब देखकर अभिजीत बिचुकले का दिल टूटता दिखा.
निशांत हमेशा सही हो या गलत प्रतीक के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए हैं. लेकिन प्रतीक जिनकी दोस्ती अभी चंद दिनों पहले देवोलीना से हुई है, उनको लेकर दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. दरअसल 'टिकट टू फिनाले' टास्क में राखी सावंत (Rakhi Sawant) संचालन कर रही हैं, जिससे आधा घर परेशान हैं. हालांकि वह पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं. अब दूसरा कौन होगा, इसके लिए घरवाले आपस में भिड़ रहे हैं. इसी दौरान प्रतीक और निशांत टास्क को लेकर कुछ प्लानिंग कर रहे होते हैं और प्रतीक कहते हैं कि वह देवो को सेफ रखना चाहते हैं. इस पर निशांत कहते हैं कि वह वही करेंगे, जो उन्हें करना है.
प्रतीक और निशांत (Nishant Bhatt) के झगड़े के इलावा करण और तेजस्वी के बीच भी राखी की वजह से गर्मा-गर्मी होती नज़र आईं, जिसके बाद दोनों ही रोते दिखें हैं.
'टिकट टू फिनाले' टास्क में घरवालों के हिसाब से राखी अनफेयर खेल रही थीं और देवोलीना और प्रतीक को सपॉर्ट कर रही थीं. इसी वजह से सभी घरवाले राखी के खिलाफ हो जाते है, पर राखी ने एक नहीं सुनी.
जब से रश्मि ने उमर (Umar Riaz) से अपने प्यार का इजहार किया है, तभी से सभी सदस्य यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सच क्या है? कभी राखी सावंत उनके रिश्तों को लेकर सवाल करती हैं, तो कभी करण कुंद्रा और निशांत भट्ट रश्मि के प्रपोजल पर मजाक करते हैं. वहीं, अब जब तेजस्वी प्रकाश उमर रियाज से रश्मि को लेकर कुछ पूछती हैं, तो रश्मि गुस्से से लाल हो जाती हैं.