कलर्स चैनल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का आगाज हो गया है. बीते फ्राइडे नाईट शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई.
यहां देखें कंटेस्टेंट की लिस्ट
साजिद खान
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान भी बिग बॉस कांटेस्ट के रूप में नजर आएंगे. 2018 में, साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद साजिद को डायरेक्टर की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था. साजिद ने 'हाउसफुल', 'हमशकल्स', 'हे बेबी' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
निमृत कौर अहलूवालिया
निमृत कौर ने कलर्स चैनल की सीरियल 'छोटी सरदारनी' में नजर आ चुकी हैं. निमृत ने इस सीरियल में मेहर का मुख्य किरदार निभाया था. वह 'उदारियां' और 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' जैसे शो में भी कैमियो कर चुकी हैं.
अर्चना गौतम
मॉडल से एक्टर्स बनी अर्चना गौतम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में भी रह चुकी हैं. अर्चना ने साल 2017 में 'मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब जीता और 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब जीता था. अर्चना ने 'हसीना पार्कर' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया हैं.
अब्दु रोज़िक
अब्दु रोज़िक सोशल मीडिया का काफी पॉपुलर फेस हैं. वो कद काठी से दिखने में किसी बच्चे के तरह है लेकिन उनकी उम्र 19 साल हैं. उनकी आवाज़ और शरीर की बनावट से वे मात्र 8 से 9 साल के लगते है लेकिन वे काफी प्रभावशाली एवं मल्टीटैलेंटेड हैं.
एमसी स्टेन
रैपर एमसी स्टेन पुणे के म्यूजिसियन हैं. उनके कुछ गानों में 'शाना बन', 'आई एम डन' और 'इंसानियत' शामिल हैं. उन्होंने बिग बॉस में खुलासा किया कि उनकी मां ने उन्हें देखने के लिए 70,000 रुपये में एक टीवी खरीदा था.
प्रियंका चौधरी
मॉडल और एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी कलर्स के शो 'उदारियां' में नजर आ चुकी हैं.एक्ट्रेस ने इस शो में तेजों का किरदार निभाया था.
अंकित गुप्ता
सीरियल 'उदयियां' में सपोर्टिव रोले में नजर आ चुके हैं. इसके आलावा अंकित 'साड्डा हक़' में पार्थ कश्यप के किरदार में और सीरियल 'बेगूसराय' में नजर आ आए थे.
गौतम विग
गौतम विग ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और स्टार प्लस सीरियल 'नामकरण' के साथ नजर आए थे। एक्टर ने 'साथ निभाना साथिया 2' और 'तंत्र' जैसे शो में काम किया है.
शालिन भनोटी
शालिन भनोट की 2004 में रियलिटी शो रोडीज़ में एंट्री की थी। शालिन ने अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ नच बलिए 4 भी जीता था. उन्होंने नागिन 4: 'भाग्य का ज़हरीला खेल' में नजर आ चुके हैं.
शिव ठाकरे
शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के दूसरे सीज़न के विनर रह चुके हैं. शिव एमटीवी 'रोडीज राइजिंग' और 'द एंटी सोशल नेटवर्क' जैसे अन्य रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं.
सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान स्टार प्लस सीरियल 'इमली' में के लिए पॉपुलर हैं. वहीं अब शो को अलविदा कह चुकी सुंबुल अब बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी.
मान्या सिंह
मान्या सिंह 2020 में मिस इंडिया पेजेंट में फर्स्ट रनर-अप थीं। मॉडल ने बिग बॉस 16 के प्रीमियर के दौरान अपने संघर्षों के बारे में बात की और कहा कि वह साल बाद केवल एक विज्ञापन में काम करने में सफल रहीं.
गोरी नागोरी
हरियाणा के फेमस डांसर गोरी नागोरी ने भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ली हैं. उन्हें हरियाणा की शकीरा कहा जाता हैं. बता नीलू रंगीली के गाने 'ले फोटो ले' के बाद उन्हें काफी फेमस कर दिया था.
टीना दत्ता
कलर्स शो 'उतरन' में इच्छा की भूमिका निभा चुकी टीना दत्ता एक घरेलू नाम बन गईं. वह रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' का हिस्सा थीं। 2003 में, उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ 'चोखेर बाली' में काम किया था.
श्रीजिता दे
श्रीजिता डे ने 'कसौटी जिंदगी की' के साथ टेलीविजन पर अपनी करियर की शुरुआत की और 'टशन', 'अन्नू की हो गई वाह भाई वाह' और 'उतरन' में नजर आई चुकी हैं.
ये भी देखें : Gandhi Jayanti 2022: गांधी जी की हत्या से लेकर पारिवारिक रिश्तों पर बनी ये पांच फ़िल्में
सौंदर्या शर्मा
अनुपम खेर की बनी फिल्म 'रांची डायरीज़' में आई सौंदर्या शर्मा लीड ने लीड रोले किया था. सौंदर्या झारखंड फिल्म महोत्सव में 'सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट' का अवार्ड जीता था.