'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के स्टार शिव ठाकरे (Shiv Thakare) अब जल्द ही स्टंट आधारित टीवी रियलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में खुद शिव ने दी है.
ई-टाइम्स से बात करते हुए शिव ने कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी' हमेशा उनकी चेकलिस्ट में था. जीवन में कई डर का सामना किया है और अब परम खतरों का सामना करने के लिए उत्साहित और रोमांचित हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है और उन्हें लगता है कि भगवान गणेश ने फिर से उनकी इच्छा पूरी कर दी है.
बता दें कि' बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट हर टास्क में शिव ठाकरे पूरी शिद्दत से परफॉर्म करते थे. लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी' के स्टंट में कहीं ज्यादा डर और रोमांच शामिल होगा. रोडीज से लेकर अब खतरों के खिलाड़ी तक, शिव ठाकरे ने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra एक बार फिर बॉलीवुड पॉलिटिक्स पर भड़की, बोली- कास्टिंग का निष्पक्ष होना है बेहद जरुरी