टीवी सीरियल 'उतरन' (Uttaran) फेम श्रीजिता डे (Sreejita De) बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में आने के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड माइकल बीपी (Michael BP) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जनवरी 2019 में दोनों मिले और साल 2021 में उनके बॉयफ्रेंड ने एफिल टॉवर पर प्रपोज किया था. सगाई के डेढ़ साल के बाद अब एक्ट्रेस ने अपना वेडिंग प्लान बताया.
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनकी क्रिश्चियन वेडिंग 1 जुलाई को होगी और इंडियन वेडिंग अक्टूबर या नवंबर में होगी. श्रीजिता ने आगे कहा, 'यह फ्यूजन वेडिंग नहीं होगी. पहली शादी ट्रेडिशनल जर्मन रीति-रिवाज से होगी, जो जर्मनी में आयोजित की जाएगी. फिर हम बंगाली शादी करेंगे, जो गोवा या फिर कोलकाता में होगी.'
ये भी देखें: Ram Charan ने कोरियोग्राफर Ganesh Acharya के साथ किया डांस, 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का हुकस्टेप करते आए नजर