कलर्स चैनल का रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 16 का नया प्रोमो सामने आया है. बता दें, बिग बॉस ने लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को एक नया टास्क दिया जाएगा. इस टास्क में उन कंटेस्टेंट्स पर गंदा पानी फेंकना है जिन्होंने बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा पाप किए हैं.
इस टास्क में सुम्बुल ने हॉट टॉपिक बनाते हुए टीना दत्ता के ऊपर दो बार गन्दा पानी डाला और कहा, 'आप अगर एक जगह पॉइंट आउट कर रहे हो कि आप किसी के घर पे नहीं जा सकते हो, किसी के परिवार पे नहीं जा सकते हो.' इसके आलावा कंटेस्टं प्रियंका ने अर्चना को चुना और कहा, 'हर किसी के काम में उंगली करना इनकी आदत हैं. जब बात काम की आती है तो इनके अलग ही नाटक शुरू हो जाते हैं.
ये भी देखें : Year Ender 2022: पारस कलनावत के 'अनुपमा' छोड़ने से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक विवादों में रहे ये स्टार
इस तरह से कांटेस्ट ने एक दूसरे पर पानी डाला। इस रियलिटी शो में एक्टर शिव ठाकरे, सुम्बुल, टीना, शालिन और सिंगर अब्दु रोज़िक पॉपुलर कांटेस्ट में से हैं.