अब्दु राजिक (Abdu Rozik) 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुके है. इस शो के बाद से हर कोई अब्दु की मासूमियत का दीवाना है. लेकिन कलर्स चैनल की तरफ जारी प्रोमो में देखा जा सकता है की क्या इस वीकेंड के वार में सलमान खान (सलमान खान) अब्दु बाहर कर देंगे?.
दरअसल, इस बार सलमान खान ने घरवालों की जमकर फटकारा. उन्होंने सुंबुल पर भी तंज कसा कि अब्दु इस शो में सबसे ज्यादा हकदार हैं, आप लोगों ने उन्हें कैसे नॉमिनेट किया. सलमान ने आगे कहा कि उन्हें अब्दु पर गर्व है. अब्दु शो में एकमात्र प्रतियोगी है जो न तो लड़ता है और न ही बकवास करता है'. सलमान को अब्दु का नॉमिनेट होना पसंद नहीं आया.
ये भी देखें : Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa की बढ़ी मुश्किलें, एनसीबी ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
जिसके बाद सलमान ने घरवालों को सबक सिखाने का मन मना लिया और उन्होंने कहा कि आपने अब्दु को नॉमिनेट किया है, आपको रिजल्ट देखना है तो सलमान कहते हैं कि अब्दु घर छोड़ रहा है. इतना कहकर वह अब्दु से कहता है.. अब्दु बाहर आ जाओ'. कई दर्शकों ने यह भी दावा किया कि सलमान बार-बार अब्दु को नॉमिनेट किए जाने से घरवालों से नाराज थें.