'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट शालिन भनोट (Shalin Bhanot) और सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) में जमकर लड़ाई हुई हैं. हाल में ही कलर्स टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. शालिन ने सुम्बुल को कमजोर कहा. जिसके बाद सुम्बुल का गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला साथ ही उन्होंने कमजोर ना कहने की हिदायत भी दे डाली.
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि शालिन ने सुम्बुल की ओर इशारा करते हुए कहा कि, 'मुझे तुम कमजोर लगती हो.' जिस पर गुस्से में सुम्बुल बोलीं, 'आप कौन होते हो तय करने वाले की मैं कमजोर हूं.' फिर शालिन ने जवाब दिया, 'बिग बॉस को भी यही लगता है.'
शालीन ने फिर कहा, 'मेरी मर्जी, मेरे बाप की मर्जी, मैं बोलूंगा मुझे जो लगता है.' इसपर सुम्बुल ने और भी गुस्से में आकर कहा कि, 'किसी का कोई हक नहीं है. इसे अपने दिमाग में रखो. मैं रो नहीं रही हूं.'
अंत में सुम्बुल ये कहती हुईं बाहर चली जाती हैं कि, 'किसी को इतना मत रुलाना कि उसकी आंखों का पानी सुख जाए, सुम्बुल दूबारा कभी नही रोएगी.'
'बिग बॉस 16' कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से ब्रॉडकास्ट होता है. वीकेंड स्पेशल एपिसोड्स को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वीकेंड पर एपिसोड रात 9 बजे शुरू होते हैं.
ये भी देखिए: Tunisha Sharma का मोबाइल हुआ अनलॉक, Sheezan Khan की मां और बहन के साथ मिले कई चैट्स और कॉल्स