कलर्स टीवी का शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) अब अपने पीक पर है. शो के ग्रैंड फिनाले को महज तीन दिन रह गए हैं. ऐसे में हर कोई कोई बेताब है कि शो का विजेता कौन होगा. इसके आलावा इस साल विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी यह भी एक सरप्राइज है.
हालांकि बॉलीवुड की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन के विनर को प्राइज मनी के तौर पर 21 लाख 80 हजार रुपए मिल सकते है. बता दें, 12 फरवरी को शो का फिनाले है. 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे ने धमाकेदार एंट्री की है.
ऐसे में फिनाले से पहले इन पांचों कंटेस्टेंट्स में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चौधरी इस सीजन की विनर बन सकती हैं जबकि एमसी स्टेन या शिव फर्स्ट रनरअप बन सकते हैं. वहीं हाल ही फैंस को उस वक़्त झटका लगा जब निमृत कौर घर से बाहर हो गई थी.
ये भी देखें : 'Alone': गाने में बेहद गंभीर दिखे Kapil Sharma, फैंस ने कहा- जबरदस्ती की एक्टिंग अच्छी नहीं लगती