'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के आने वाले एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) से तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी. कलर्स के जारी प्रोमो में निमृत बेहद नाराज दिख रही हैं.
दरअसल अर्चना, निमृत के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं जिसके बाद निमृत अपना आपा खो देती हैं. जिसके बाद निमृत, अर्चना को पागल लड़की कहती हैं. बता दें, दो हफ्ते बाद 'बिग बॉस 16' का फिनाले होने वाला है. वहीं यूजर्स ने प्रोमो को देखते ही अपना-अपना रिएक्शन दिया.
एक यूजर ने लिखा, 'आखिर निमृत का असली चेहरा बाहर ला ही दिया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'निमृत बहुत अच्छे दिल की लड़की हैं.' बता दें, टिकट टू फिनाले जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट निमृत कौर बन चुकी हैं. ऐसे में 2 हफ्ते बाद पता चलेगा की घर का असली विनर कौन हैं.
ये भी देखें : Ileana D'cruz अस्पताल में हैं भर्ती, हाथों में लगी ड्रिप की तस्वीरें की शेयर