'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विनर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) के हाथ एक नया प्रोजेक्ट आया है. अब एमसी स्टेन बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. एमसी सलमान खान (Salman Khan) की प्रोड्यूसिंग अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' (Fareey) से बतौर सिंगर डेब्यू कर रहे. एमसी स्टेन ने इंस्टा स्टोरीज पर फैन्स को यह जानकारी दी है.
उन्होंने पोस्ट कर लिखा- खतरनाक काम अलीजेह अग्निहोत्री मेरा प्लेबैक डेब्यू सलमान खान के साथ.' रैपर के इस डेब्यू से उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' से बड़ी पहचान मिली. हाल ही में उनकी मुलाकात भारतीय पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी. धोनी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
एमसी स्टेन अपनी सिंगिंग के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं इस फिल्म से सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी डेब्यू कर रही हैं. अलीजेह अलिवरा खान और 90 के दशक के एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं.