'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. जहां अभी तक शो में मोहल्ले का बंटवारा हुआ था. वहीं अब घरवालों के बीच रसोई का भी बंटवारा हो गया है. बीते बुधवार को बिग बॉस सभी को आदेश देते हैं कि मोहल्ले की तरह घरवालों के बीच अब रसोई का बंटवारा होगा.
जिसके बाद दिल, दिमाग और दम हाउस में रहने वाले सदस्यों को सिर्फ एक घंटे की अवधि में खाना बनाना था. लेकिन घर वालों की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बिग बॉस एक घंटे की अवधि को भी कम कर देते हैं. जिसकी वजह से आधे घरवालों को भूखा रहना पड़ जाता है. वहीं इस बीच मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच की ट्यूनिंग काफी हद तक बिगड़ी दिखी.
दरअसल जुबानी जंग के दौरान अंकिता दिमाग वाले घर में जाती हैं और मन्नारा को बच्ची कहते बताते हुए रिंकू धवन को उन्हें समझाने के लिए कहती हैं. जिसके जवाब में मन्नारा अंकिता को कहती हैं कि, 'आप बूढ़ी होंगी लेकिन मैं बच्ची नहीं हूं. मैंने उनसे ज्यादा फिल्में की हैं.' हालांकि इस दौरान मन्नारा अंकिता को गाली भी देती हैं, जिसके बाद मुनव्वर उन्हें समझाते हैं कि किसी को गाली मत दो. जिसके बाद मन्नारा और भड़क जाती हैं.
ये भी देखें : Salman Khan ने अपने गाने 'Leke Prabhu Ka Naam' को लेकर कह दी ये बात, गाने को बताया संस्कृति का हिस्सा