'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) बाहर हो गईं. जबकि उनके पति नील भट्ट (Neel Bhatt) शो में सेफ हो गए. घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस घर के अंदर बैठे कई लोगों पर निशाना साधा है.
एबीपी के मुताबिक कहा- 'मैं लोगों के दिलों से नहीं, अपने दिल से खेलती हूं. इस घर में दोस्त तो बनते हैं लेकिन सबसे अच्छे दोस्त बनना मुश्किल है। हर कोई सांप की तरह है. घर पर सबसे अच्छे दोस्त के रूप में भरोसा करने वाला कोई नहीं है.' ऐश्वर्या अपने पति नील को मिस करने की बात करती हैं और बताती हैं कि उन्हें सिर्फ उन पर भरोसा है.
ऐश्वर्या ने कहा कि, 'शो के अंदर हुए झगड़ों और बहसों के बावजूद वह उन्हें मिस करेंगी.' इसके अलावा ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि उन्हें सिर्फ नील पर भरोसा है और उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि शो में उनके पति उनकी तरफ से बदला लें.
बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे नील पर भरोसा है, कभी-कभी वह मेरे खिलाफ हो जाता है लेकिन हम अब भी साथ हैं क्योंकि जाहिर तौर पर हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं।' बता दें, हाल ही में शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है आयशा ज़ीनत की जो मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं.
ये भी देखें : Anupamaa की पाखी उर्फ Muskan Bamne ने शो कहा अलविदा, शो छोड़ने की बताई वजह