'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का घर अब विवादों के घेरे में बढ़ता जा रहा है. जहां समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की वाइल्ड कार्ड एंट्री से ईशा मालवीय (Isha Malviy) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं. समर्थ को देखते ही ईशा उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार करती रही.
वहीं दूसरी तरफ जब उन्हें घरवालों ने समझाया तो उन्होंने सच बताते हुए समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड स्वीकार कर लिया कि पिछले एक साल से वो दोनों रिलेशनशिप में हैं. इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
दरअसल प्रोमो में विक्की नील से पूछते है कि क्या तुमने डेटिंग के समय ऐश्वर्या ऐसा कहा था कि तू बहुत क्यूट लगती है.? जिसके जवाब में नील कहते हैं कि मैंने डेट नहीं किया बल्कि सीधा शादी कर ली थी. जिसके बाद ऐश्वर्या को ऐसा लगता है कि उन पर जोक्स क्रैक्स किए जा रहे है और वह विक्की से अपसेट हो जाती हैं.
जिसके बाद वह नील से इस बारे में बात करती भी नजर आती हैं कि, 'खुद की शादी का ठिकाना नहीं और वह उनकी निजी जिंदगी पर कैसे कमेंट कर सकते हैं. आगे वीडियो में ऐश्वर्या विक्की पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Sara Ali Khan फिर पहुंची केदारनाथ धाम, पैदल यात्रा का लुफ्त उठाते साधु संतों का लिया आशीर्वाद