'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. बिग बॉस के घर में सबसे पहले अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मां और विक्की जैन (Vicky Jain) की मां ने एंट्री लेंगी. मां से मिलकर अंकिता काफी इमोशनल होने वाली हैं लेकिन अपनी सास की एक बात सुनकर वह भड़क जाती है.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की की मां अंकिता से बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में विक्की की मां उस दिन के बारे में बात कर रही हैं जब अंकिता ने उनके बेटे को लात मारी थी. वह कहती है- जिस दिन तुमने मुझे लात मारी थी. उस दिन मैंने तुम्हारी मां को फोन करके पूछा था, क्या तुमने अपने पति को ऐसे ही लात मारी थी? अपनी सास की ये बातें सुनकर अंकिता को गुस्सा आ जाता है. वह कहती है- मां को फ़ोन करने की क्या जरूरत थी? मेरी मां अकेले है वहां मेरे पापा की डेथ हो गई है. कम से कम मेरे मम्मी पापा को मत बोलो.'
अंकिता और विक्की की मां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स विक्की की मां को नेगेटिव बता रहे हैं. वहीं शो के बीच में अंकिता और विक्की की मां के बीच बहस होते भी देखा गया.
ये भी देखें : Yash ने तीनों दिवंगत फैंस के परिवार से की मुलाकात, बर्थडे पर बैनर लगाने दौरान करंट लगने से हुई थी मृत्यू