'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का तीसरा हफ्ता भी दर्शकों का लगतार मनोरंजन कर रहा है. जहां बीते सोमवार को विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच तूतू-मैंमैं देखने को मिली. वहीं घर में ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुयाल में जमकर झगड़ा हुआ.
दोनों के बीच झगड़ा फिजिकल वॉयलेंस तक पहुंच गया था जिसे बचाने के लिए घरवालों को बीच में आना पड़ा. दरअसल अभिषेक ईशा से पूछते नजर आए कि आखिर कैसे तुमने हमारे ब्रेकअप के बाद इतनी जल्दी मूवऑन कर लिया?' जिसके बाद समर्थ यह सारी बातें सुन लेते हैं और शुरू हो जाती है अभिषेक और समर्थ के बीच लड़ाई.
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलासा
बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे को मुनव्वर फारुकी के साथ दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारें में बात करते हुए देखा गया. अंकिता को यह कहते हुए देखा गया कि आखिर कैसे वह सुशांत के साथ हुए ब्रेकअप से वह टूट गई थी.
उन्होंने कहा, 'साल 2009 में 'पवित्र रिश्ता' से हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ था और साल 2016 में हमारा ब्रेकअप हो गया था.' अंकिता आगे कहती नजर आईं, काश उसने मुझे कुछ बातें पहले से बताई होती तो मैं खुद को संभाल लेती, लेकिन अचानक हुए ब्रेकअप से मैं और मेरे पेरेंट्स बहुत टूट गए थे.'
उन्होंने कहा, 'हमारा सात साल का रिश्ता था लेकिन एक रात में मेरी पूरी दुनिया पलट गई थी. लेकिन मैंने कभी उससे वजह जानने की कोशिश नहीं की क्योंकि मैं उसकी आंखों देख पाती थी कि वह अब मेरे साथ रहना नहीं चाहता. '
सिर्फ इतना ही नहीं अंकिता ने कहा कि उसके अंत समय में मैं उसके साथ खड़ी रही क्योंकि वो कभी मेरा था. जो लोग उस समय उसके बारें बता रहे थे सुशांत वैसा नहीं था.
ये भी देखें : 'Tejas' BO collection day 4: Kangana Ranaut की एरियल एक्शन फिल्म हुई क्रैश, लागत भी निकालने में नाकाम