'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है और अब सभी घरवाले अपने गेम में सुधार करने में जुट गए हैं. हालिया वीकेंड का वार ट्विस्ट से भरा हुआ था. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक बार फिर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिल रही है.
प्रोमो के मुताबिक अंकिता अपनी पति विक्की और मनारा चोपड़ा की दोस्ती से परेशान दिखती हैं. अंकिता इस बढ़ती दोस्ती को लेकर अपने पति विक्की से पूछती हैं क्या वह मनारा को पसंद करते हैं और इसलिए उसके साथ ज्यादा समय बिताते हैं?.'
जिसके जवाब में विक्की कहते हैं कि आखिर दोस्ती में बुराई क्या है. बाद में, गार्डन एरिया में विक्की अंकिता से कहते हैं कि वह हमेशा अपनी राय से उसके दोस्तों को दूर कर देती है. हालांकि अंकिता गुस्से में उन्हें मनारा संग दोस्ती जारी करने के लिए कहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं दोनों की किचन एरिया में भी लड़ाई जारी रहती हैं. अंकिता सब के बीच विक्की को देखकर कहती है की मुझे तुझे देखकर मारने का मन हो रहा है. जवाब में विक्की कहते हैं इसलिए पढ़ा लिखा होना जरुरी होता है.'
अंकिता कहती हैं कि - फिर ढूंढ लो कोई पढ़ी लिखी। बाद में, अंकिता परेशान होकर रोने लगती हैं. जब विक्की अंकिता के पास आते हैं तो वह उसे बताती है कि उसके लिए उसका प्यार खत्म हो गया है. विक्की अंकिता से कहते हैं कि उन्होंने उनसे शादी की है, उनका गुलाम नहीं है.'