'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में हर रोक घरवालों के बीच एक नया तड़का देखने को मिल रहा है. लेकिन बीरे वीकेंड के वार के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच वॉर देखने के को मिल रही है. सिर्फ इतना ही नहीं अंकिता ने शो के एक बहुत बड़ी बात तक कह दी है.
शो के नए प्रोमो में विक्की जैन को 'दिल का घर' से 'दिमाग का घर' में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां अंकिता उनके साथ नहीं होंगी. ये सुनकर एक्ट्रेस थोड़ी टेंशन में आ जाती हैं, वहीं विक्की हंसते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. अंकिता-विक्की के अलग होने के बाद बिग बॉस इस जोड़ी पर कमेंट करते है.
बिग बॉस कहते हैं कि, 'अंकिता, जिसके लिए तुम दुखी हो वह नाच-गा रहा है.' इसके बाद अंकिता और विक्की फिर से लड़ते हैं। इस दौरान अंकिता अपने पति विक्की से कहती हैं कि तुमने मेरा इस्तेमाल किया है, भूल जाओ कि अब हम शादीशुदा हैं, तुम्हें अकेले खेलना है, खेलो, तुम हमेशा से ऐसे ही थे, तुम स्वार्थी हो.'
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस 17' के घर में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ घर में आई हैं. हालांकि घर में आते ही इस जोड़ी के बीच खूब लड़ाई देखने को मिलती है. अंकिता के पति को भी उनके बुरे बर्ताव के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी देखें : KWK 8: नए एपिसोड में नजर आएंगी Alia Bhatt और Kareena Kapoor, 'भाभी' कहे जाने पर यूं किया रिएक्ट