अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में एक बार फिर अपने दिवगंत एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद आई है. लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने उस वक्त को याद किया जब वह सुशांत की फिल्मों में इंटीमेट सीन से प्रभावित हुई थीं.
उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत के सीन्स को देखकर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात की. अंकिता ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनके लिए 'शुद्ध देसी रोमांस' देखने के लिए पूरा मूवी हॉल बुक किया था. उन्होंने कहा, 'सुशांत ने पूरा हॉल बुक किया था. वह जानता था कि मैं नाराज़ हो जाउंगी. जब मैंने देखा तो मैंने सारे नाखून सीट पर गड़ा दिए और वो वहां से भाग गया.'
अंकिता ने कहा, 'पूरी फिल्म खत्म हो गई मैं वापस घर गई और बहुत रोइ.' अंकिता ने बताया कि, 'सुशांत के इंटिमेट सीन देखने के बाद वह उनके करीब नहीं जाती थीं क्योंकि उनके दिमाग में फ्लैशबैक होता था और वह उनसे दूरी बना लेती थीं.'
उन्होंने यह भी कहा कि, 'फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा के साथ सुशांत के किसिंग सीन्स को देखकर उन्हें चक्कर आ गया था और उनकी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी.'
ये भी देखें : Twinkle Khanna को जब फिल्म 'Baadshah' के लिए आउटफिट में फिट दिखने के लिए एक हफ्ते तक रहना पड़ा था भूखा