'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में आए दिन कुछ न कुछ नया हंगामा होता रहता है, इस बार भी खूब लड़ाई हुआ वो भी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच में.
हाल ही में आए नए एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई. विक्की ने आयशा के साथ मिलकर एक मजाक किया जो अंकिता को पसंद नहीं आया.
विक्की ने मजाक में कहा कि मैं कभी बता नहीं सकता कि शादीशुदा आदमियों को कितना झेलना पड़ता है. इस बात पर अंकिता ने विक्की से कहा कि अगर आप इतना झेल रहे हो तो मेरे साथ क्यों हैं. तलाक ले लेते हैं. मैं आपके साथ घर नहीं जाना चाहती.
वहीं आयशा से बात करते हुए अंकिता कहती हैं, 'मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है लेकिन मुझे उससे जो चाहिए वो मिल नहीं रहा है. कई बार मुझे ऐसा लगता है कि वो मुझे कंट्रोल और डॉमिनेट कर रहा है. मैंने देखा है कि जब भी मेरी किसी मेल कंटेस्टेंट से लड़ाई होती है तो वह मुझे किस तरह रोकता है'.
ये भी देखें: 'Bigg Boss Telugu 7' विनर Pallavi Prashanth हुए अरेस्ट, विनर पर लगा ये गंभीर आरोप