'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है जिसके बाद घर वालों के साथ-साथ दर्शकों को भी बड़ा झटका लगा है. रिंकू धवन और नील भट्ट के बाद एक और सदस्य घर से बेघर हो गया है. हालांकि यह एविक्शन वीकेंड के वार में नहीं बल्कि शो में मिड वीक एविक्शन हुआ है. इस मिड वीक एविक्शन का शिकार यूट्यूबर अनुराग डोभाल बने हैं.
वहीं, अब खबर है कि राइडर ने अपने घर से बेघर होने के बाद शो के मेकर्स के साथ खूब हंगामा मचाया है. बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, अनुराग घर से बेघर होने के बाद मेकर्स से नाराज हैं क्योंकि इनका कहना है कि यह एविक्शन जनता के वोट पर नहीं हुआ है अगर जनता वोट के मुताबिक वो अभी घर में होते और ट्रॉफी जीत के जाते.
उन्होंने बिग बॉस की क्रिएटिव टीम के साथ भी झगड़ा भी किया है. यहां तक कि बिग बॉस ने भी ट्वीट किया है कि- 'एविक्शन के बाद अनुराग और बिग बॉस की क्रिएटिव टीम के बीच लड़ाई हो गई है.' सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग ने किसी भी मीडिया को इंटरव्यू देने से मना कर दिया हैलेकिन शो के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक एविक्शन के बाद हर कंटेस्टेंट को इंटरव्यू देना पड़ता है.
ये भी देखें : Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding - रोशनी से जगमगाया Aamir Khan और Reena Dutta का घर