'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) का जल्द ग्रैंड फिनाले होने वाला है और घर का कोई एक सदस्य विनर बनकर अपने घर को लौटगा. इस हफ्ते घर में फैमिली वीक चल रहा है जिसमें काफी कुछ मसाला देखने को मिल रहा है. वहीं शो का एक बीता एपिसोड चर्चा में बना हुआ है.जिसमें आयशा खान (Ayesha Khan) ने एक बार फिर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर खुलासा किया है.
आयशा ने बीते एपिसोड में इस बात का जिक्र किया कि मुनव्वर ने अपने एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. जबकि मुनव्वर का उस वक़्त अपनी एक्स वाइफ से तलाक भी नहीं हुआ था. सिर्फ इतना ही नहीं आयशा ने यह भी बताया कि उस समय मुनव्वर की एक्स वाइफ उनसे उन्हें न छोड़ने की गुहार लगाती रही.
इसके बाद मुनव्वर ने आयशा के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि नाजिला ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और उनके बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया था. अब नाजिला ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह शर्म की बात है कि लोग खुद को बचाने के लिए झूठ बोलते हैं.'
बेटे को बोर्डिंग स्कूल भेजना चाहती थीं
मुनव्वर इन आरोपों से हैरान रह गए और बिग बॉस की टीम से बात करने का अनुरोध करते दिखे क्योंकि यह सब उनके लिए पर्सनली होता जा रहा था. अगली सुबह आयशा और मुनव्वर को इसी पर चर्चा करते देखा गया और परिवार के सभी सदस्य उनके आसपास बैठे थे. मुनव्वर ने नाजिला पर धोखा देने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह उनके बेटे को बोर्डिंग स्कूल भेजना चाहती थीं और न ही उसकी जिम्मेदारी लेना चाहती थीं.
ये भी देखें - Koffee With Karan 8: अपनी बायोपिक में इस शानदार एक्ट्रेस को देखना चाहती हैं Zeenat Aman