Bigg Boss 17: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिलती है. अब शो से एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति पर चप्पल फेंकती नजर आ रही हैं.
'बिग बॉस' 17 के बीते मंगलवार के एपिसोड में खाने को लेकर चर्चा के बीच अंकिता अपना आपा खो बैठी और विक्की को चप्पल से मारने के बाद वहां से चली गई. जहां गार्डन एरिया में बैठे घरवालें विक्की का मजाक बनाते हैं.
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बिग बॉस उन घरवालों के प्रति नाराजगी दिखाते हैं जो जिन्होंने घर में गंदगी का माहौल बना रखा है. पहले तो बिग बॉस उन्हें घर में मौजूद स्क्रीन में उनके अस्त-व्यस्त कमरे का हाल दिखाते हैं और कहते हैं यह मोहल्ला क्या था और इसे आप लोगों ने क्या बना दिया है.
जिसके बाद सजा में घरवालों को नूकसान भरपाई करनी पड़ेगी. घर के बाहर से ब्लैक मास्क पहने कुछ लोग आते हैं और घरवालों का समान उठाकर ले जाने लगते हैं. इस दौरान सभी घरवाले अपने-अपने समान के लिए परेशान दिखाई देते हैं.
वहीं शो से बाहर आने के बाद नावेद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अभिषेक को अपना क्रश बताया. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवीद ने अंकिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी बात की. नवेद ने कहा कि, 'चीजें पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रही हैं और कहा कि अंकिता घर में बच्चों के नामों पर भी चर्चा कर रही हैं.'
ये भी देखें : Rati Agnihotri के बेटे और बॉलीवुड एक्टर Tanuj Virwani ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Tanya Jacob से रचाई सगाई