हाल ही में सेलेब कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार को एयरपोर्ट पर देखा गया और इस टीवी कपल ने अपने विचार शेयर किए कि 'बिग बॉस' 17 की ट्रॉफी किसे उठानी चाहिए.
जब राहुल से पूछा गया, 'क्या लगता है कौन जीतेगा 'बिग बॉस'?' जिस पर राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर हो सकता है.' इसके अलावा एक्ट्रेस और सिंगर की वाइफ दिशा परमार ने भी 'बिग बॉस 17' के विजेता पर अपने विचार शेयर किए.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अंकिता.' बता दें, 'बिग बॉस' 17 का ग्रैंड फिनाले रविवार 28 जनवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 17' के विजेता को 30-40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और साथ ही एक कार और शो की ट्रॉफी भी मिलेगी.'
ये भी देखें - Richa Chadha और Ali Fazal के प्रोडक्शन की पहली फिल्म Girls Will Be Girls ने दर्ज की बड़ी जीत