फेमस टीवी कपल ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt), जिन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में देखा गया था. इन दिनों अपनी प्रेग्नन्सी की अफवाहों को लेकर खबरों में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
हालांकि, ये खबरें सच नहीं हैं जिसका खुलासा खुद ऐश्वर्या ने भी कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'तीसरी बार मैं इसे ज़ोर से कह रही हूं क्योंकि मैं मैसेज से थक गई हूं.. कोई भी धारणा बनाना बंद करें, मैं एक इंसान हूं, कभी-कभी मेरा बीपी डाउन हो जाता है और आपकी जानकारी के लिए मेरा बीपी 60-80 था, इसलिए मैं सेट पर बेहोश हो गई. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, खास तौर से यह मैसेज मीडिया के लिए है, इसे अभी रोकें.'
वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कपल के पब्लिसिस्ट ने भी एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का खंडन किया था. बता दें कि हाल ही में कलर्स टीवी की अपकमिंग होली प्रोग्राम की डांस प्रैक्टिस के दौरान ऐश्वर्या बेहोश हो गई थीं, और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था. जिसके बाद से अफवाहें आनी शुरू हो गई कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और कपल इस अनाउसमेंट लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं.
'बिग बॉस 17' में ऐश्वर्या और नील के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद ऐश्वर्या को दर्शकों की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं कुछ लोगों ने ऐश्वर्या को टॉक्सिक वाइफ बताया था.
ये भी देखें - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से इन दो लीड एक्टर्स को मेकर्स ने किया रातों-रात शो से बाहर?