'बिग बॉस' का 17वां (Bigg Boss 17) सीजन काफी चर्चा में है. इस शो में पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और उनके पीरियड भी मिस हो गए है जिसके बाद उनका ब्लड टेस्ट और प्रेग्नन्सी टेस्ट हुआ था.
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता की प्रेग्नन्सी रिपोर्ट का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं कि क्या वाकई अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं?. जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसका मतलब ये है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल के हवाले से एक सूत्र ने दावा किया, 'उन्होंने सभी तरह के टेस्ट कराए, बाद में जब पूछा गया कि रिपोर्ट क्या आई तो वह नेगेटिव थी. शो के एक सोर्स का कहना है कि प्रेग्नन्सी की जानकारी बेहद निजी है और इसे शेयर करने से इंकार कर दिया है.
ये भी देखें : Adah Sharma खरीदेंगी दिवगंत एक्टर Sushant Singh Rajput का घर? कहा - मेरा घर मेरा मंदिर है