बिग बॉस (Bigg Boss) में हर साल एक विदेशी की एंट्री होती है. अब इस बार भी विदेशी की एंट्री हो गई है. पहली बार शो में किसी कोरियन स्टार को देखा जाएगा. हालिया प्रोमो में औरा की वाइल्ड कार्ड से एंट्री को कन्फर्म कर दिया गया.
के-पॉप सिंगर औरा आज भारत में बहुत मशहूर हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना 'जिम्मी जिम्मी' (Jimmy Jimmy) सॉन्ग है, जिसे औरा ने नए तरीके से गाया था.
वहीं अब बिग बॉस के घर में ईशा और अभिषेक की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस को उनके कई शब्द म्यूट करने पड़ गए.
अभिषेक की लड़ाई पहले ऐश्वर्या से होती है, फिर बीच में ईशा आ जाती हैं. तो वहीं पुरानी बातें खोद देती हैं, जिससे बहस की हद पार हो जाती है. दोनों एक दूसरे पर स्टेरॉयड और ब्यूटी इंजेक्शन लेने और फिर वन नाइट स्टैंड करने का आरोप लगाते हैं.
दोनों बीच में मां-बाप को भी ले आते हैं. ईशा कहती है आप के मां-बाप आपसे परेशान हैं तो अभिषेक कहते है कि तआपके मां-बाप को तो पता ही नही कि आप क्या क्या करती हैं. वहीं बीच में समर्थ और परिवार वाले दोनों को समझाते भी नजर आए.
ये भी देखें: Dhak Dhak OTT Release: फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देखें ये फिल्म?