Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के वीकेंड के वार में जहां सनी लियोन (Sunny Leone) और अभिषेक सिंह (Abhishek K Singh) अपने न्यू सॉन्ग का प्रमोशन करने पहुंचे थें. वहीं उन्होंने घरवालों के साथ मजेदार टास्क भी किए. शो में बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) ने एंट्री ले ली है. इस दौरान ओरी ने स्टेज पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ खूब मस्ती भी की. लेकिन एक तरफ घर का तीसरा एलिमिनेशन देखने को मिला.
जिसमें जिगना वोहरा को घर से बेघर होना पड़ा. दरअसल उन्हें दर्शकों से मिले कम वोट के कारण उन्हें घर से बाहर होना पड़ा. इस हफ्ते अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, सनी आर्य और सना रईस खान के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिग्ना वोरा ने 'बिग बॉस' के घर में शानदार पांच हफ्ते बिताए.
जिगना के बेघर होने से मुनव्वर फरुकी खूब रोए. बता दें, शो के प्रीमियर के बाद से ही उन्होंने रिंकू धवन के साथ गहरी दोस्ती बनाए रखी. शो में एक नया मोड़ तब आया जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिग्ना ने अपने पिछले संघर्षों और उनसे जुड़े विवादों के बारे में खुलकर बात की, जिसकी देशभर में खूब चर्चा हुई थी.
ये भी देखें : Animal का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने बनाया Rashmika Mandanna का मजाक, लोगों को समझ नहीं आया डायलॉग