बीते सोमवार को 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के पहले एपिसोड की शुरुआत हुई. पहले एपिसोड को देखकर लग रहा था की कंटेस्टेंट पहले से काफी तैयारी कर के आए हैं. वहीं शो में अपना नफरती एंगल दिखाते हुए अभिषेक कुमार और ईशा मालविया के बीच छोटी-मोटी तकरार देखने को मिली.
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने कुछ कंटेस्टेंट से बेड एक्सचेंज करने का प्रैंक भी किया. जिसके बाद उन्हें बिग बॉस की डांट भी सुनने को पड़ी. इसके अलावा फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुकी मनारा चोपड़ा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
घर में पहले दिन मनारा और मुन्नवर फारुखी की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. सिर्फ इतना ही नहीं मनारा घर में हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रख रही हैं. यहां तक कि बिग बॉस ने भी मुनव्वर, मनारा और रिंकू को कन्फेशनल में बुलाया और उन्हें अपने फेवरिट कंटेस्टेंट का टैग दिया.
ये भी देखें : Hema Malini’s birthday bash: फिर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- 'इतना डायरेक्शन मत दीजिए'