रविवार को 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का ग्रांड फिनाले हुआ, जहां स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. विनर बनने के बाद मुनव्वर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने अपने अपने फैंस को शुक्रिया कहा. मुनव्वर ने इस दौरान अपनी उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के बारे में भी बात की है.
मुनव्वर ने बिग बॉस के घर में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मुनव्वर बहुत नसीब वाला है. वहीं ट्रॉफी का श्रेय मुनव्वर ने खुद को और अपनी मां को दिया है. मुनव्वर ने अपनी मां के लिए खूबसूरत शायरी बोली, 'तू साथ न मां, पर साथ तेरा साया था, कितना मशहूर रुकबा एक कमाया था, वो तोड़ने आए थे मेरा मिट्टी का महल, लेकिन बेटा मुमताज का उनका ताज छिन के आया था.'
उन्होंने कहा की घर में बहुत से उतार-चढ़ाव दिखे, लोगो ने कटघरे में रखा, मैं टेस्ट दे रहा था, फिर लोगों ने खुद ही हाथ दिया साथ दिया और मुझे मुसीबतों से बाहर निकाला. अब घर से बाहर इस तरह से लोग मुझे लाए जोकि आपके सामने है.
मुनव्वर ने एक सवाल का जवाब देते हुए ये भी कहा कि मैं यहां से जाने के बाद अभिषेक, मन्नारा और अंकिता से बिल्कुल दोस्ती रखूंगा.
निजी जिंदगी के घसीटे जाने पर मुनव्वक ने कहा कि शो में मेरी जिंदगी को काफी हद तक सामने लाया गया था, लेकिन ये ठीक नही था. ऐसी स्थिति का सामना करना नही चाहता था, लेकिन मेरे पास को ई विकल्प नही था. मैंने जो किया घर में वो कर्म था जो अभी हो रहा है वो भी कर्म है.
मुनव्वर ने ये भी कहा जो अब मुनव्वर बाहर आया है वह पहले से बेहतर है. वहीं बिग बॉस 17 के विनर ने कहा कि मैंने बिग बॉस में आने से पहले रिसर्च की थी, मैंने किसी को गलत शब्द नहीं कहा, दायरे में रहकर गेम खेला.
ये भी देखें: Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी?