'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के फिनाले को कुछ दिन रह गए हैं. ऐसे में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आएंगे. ऐसे में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से काफी तीखे सवाल पूछे गए.
प्रोमो में देखा जा सकता है की एक मीडियाकर्मी मुनव्वर से कहती है- मुन्ना बदनाम हुआ बिग बॉस के लिए . इसके साथ ही वह इस बात की तरफ भी इशारा करती हैं कि 'बिग बॉस 17 ' में आने के बाद मुनव्वर की निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ा है.? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुनव्वर ने कहा- बिग बॉस ने यहां तीन घर बसाए और मेरे दो घर उजाड़ दिए.'
बता दें, मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में आकर खुलासा किया था कि वह एक ही समय में उन्हें और नजिला को चीट कर रहे हैं. वहीं दूसरी रिपोर्टर कहती है मुनव्वर तुम्हारी जिंदगी में रिश्ते इतने हल्के क्यों हैं? शो में भी अगर आप यहां तक पहुंचे हैं तो लड़कियों का इस्तेमाल करके ही आगे आए हैं. रिपोर्टर की बात सुनकर विक्की जैन हंसने लगते हैं और कहते हैं कि पूरा देश ये सवाल जानना चाहता है.'
ये भी देखें - भगवा झंडा लिए Rajpal Yadav ने लगाए जय श्री राम के नारे, अयोध्या नगरी में झूमते दिखें कॉमेडियन एक्टर